JABALPUR NEWS : Madhya Pradesh Assembly Elections के लिए बीजेपी की पांचवीं सूची जारी होने के बाद जबलपुर (JABALPUR) में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, इस सूची में पार्टी ने जबलपुर की उत्तर मध्य सीट से अभिलाष पांडे (Abhilash Pandey) को उम्मीदवार बनाया है. सूची जारी होते ही जबलपुर भाजपा कार्यालय (BJP office) में हंगामा मच गया।
दरअसल इस सीट से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री शरद जैन (Sharad Jain) को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सूची में उनका नाम नहीं आने से समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय (BJP office) में तोड़फोड़ की, हंगामे के दौरान केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र सिंह (Madhya Pradesh election in-charge Bhupendra Singh) मौजूद थे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का दे दिया, इस दौरान कुछ लोगों के कपड़े भी फट गए.
भाजपा द्वारा जारी सूची से भड़का गुस्सा,जबलपुर में भाजपा कार्यालय में घुसकर नाराज कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन,प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने भारी हंगामा मंत्री भूपेंद्र यादव के गार्ड के साथ मारपीट,उत्तर मध्य से अभिलाष को टिकट दिए जाने से नाराज है कार्यकर्ता pic.twitter.com/khrRJHrW4w
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) October 21, 2023
भीड़ को देखकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वहां से निकलने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं ने भूपेन्द्र सिंह को धक्का देना शुरू कर दिया. लगातार जारी हंगामे के बीच भूपेन्द्र सिंह के गनमैनों ने उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई और गार्ड से भिड़ गई.
कुछ लोग गनमैन को बचाने की कोशिश करते हैं. आत्मरक्षा में बंदूकधारी ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर बंदूक तानने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पार्टी पदाधिकारियों ने बंदूकधारी को रोक दिया। हालांकि गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह युवकों पर काबू पा लिया और मंत्री भूपेन्द्र यादव को बाहर ले आए, लेकिन काफी देर तक बीजेपी कार्यालय में अफरा-तफरी मची रही.
ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : पूर्व PM अटल बिहरी बाजपेयी के भांजे का टिकट काटने से आक्रोश, लगे शिवराज मुर्दाबाद के नारे
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : सिंगरौली के तीनों सिटिंग विधायकों का पत्ता साफ़, भाजपा ने तीनों विधानसभा में बदले प्रत्याशी
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : एक ही परिवार के दो सदस्य आमने सामने, जेठ बीजेपी से तो बहू कांग्रेस से उतरी चुनाव मैदान में
ये भी पढ़ें : MP Politics News : कांग्रेस के इस विधायक ने त्यागा खाना पीना, समर्थकों ने कमलनाथ मुर्दाबाद के लगाए नारे