Singrauli News : सिंगरौली वासियों के लिए राख परिवहन एक बड़ी मुसीबत बन गया है। बलियरी स्थित एनटीपीसी की राख बांध से हो रहे राख परिवहन में नियमों की अनदेखी की वजह से सड़कों पर आये दिन राख बिखरी रहती है। आलम यह है कि रोजाना सुबह नगर निगम के लिए राख को साफ करना एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आती है।
सड़कों पर बिखरी राख की वजह से लोगों का सड़क से चलना दुश्वार हो गया है। रविवार को वैढ़न बीजपुर मुख्य मार्ग पर करीब एक हाईवा राख सड़क पर सुबह सुबह बिखरी रही जिससे सड़क पर चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहनों के चलने से उड़ती राख आस-पास के लोगों के घरों में घुस गयी। काफी मशक्कत के बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा राख को साफ कराया गया।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी की ऐश डैम से निकलने वाला राख खुले हाइवा वाहनों से केवल प्लास्टिक से ढककर राख परिवहन किये जाने से इस तरह की समस्या हो रही है। एनजीटी के निर्देश हैं कि राख का परिवहन बंद कंटेनरों में किया जाये परन्तु यहां न तो नियमों का पालन होता है और ना ही नियमों का पालन कराने वाले ही इस विषय को संज्ञान में लेते हैं जिस कारण सिंगरौलीवासियों को रोजाना राख से दो चार होना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Ravana Village : मध्यप्रदेश के गाँव में लंकापति रावण की भगवान के जैसे होती है पूजा अर्चना