Lok Sabha Elections First Opinion Poll : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता बड़ी-बड़ी बात करने में लगे हुए हैं. इस बीच मंगलवार को India TV-CNX का ओपिनियन पोल भी जारी हुआ, जिसमें दावा किया गया कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी और बीजेपी को सभी 29 सीटें मिलेंगी.
कमलनाथ का ने बताया कांग्रेस कितनी सीट जीत रही
पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 12 से 13 सीटें मिलेंगी. कमल नाथ ने कहा कि चुनाव के दौरान हर राजनीतिक दल अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करता है. बीजेपी भी यही कर रही है. बीजेपी यह माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि उनकी सरकार आ रही है या उन्हें ज्यादा सीटें मिल रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है।
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस भी उतनी ही ताकत के साथ चुनाव में उतरने जा रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से कम से कम 12 से 13 सीटें जरूर जीतेगी. मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया करने के बीजेपी के दावे पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी बेकार की बातें कर रही है. ऐसा कुछ नहीं होगा और कांग्रेस कई सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी.
ओपिनियन पोल ने कांग्रेस की चिंताएं बढ़ा दी हैं
इस ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने जा रही है। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी से जुड़े ओपिनियन पोल का दावा है कि बीजेपी इस बार सभी 29 सीटें जीतने जा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 में से 28 सीटें जीती थीं और सिर्फ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. पोल आंकड़ों की मानें तो इस बार कांग्रेस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी हार सकती है।
ये भी पढ़ें : PM E-Bus Yajana 2024 : लाडली बहना योजना की राशि जारी होने से पहले मोहन सरकार ने दिया एक और बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : MP Latest News : थोड़े से लाइक और कॉमेंट्स के लिए अपने कलेजे के टुकड़े का दुश्मन बना पिता, जाने पूरा मामला