Nal Jal Yojana : सिंगरौली 18 मई। बंद पड़ी नल जल योजनाओं को चालू करने तथा बंद हैंडपंपों को चालू कराने के साथ-साथ अति महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना का शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों को एक सप्ताह के अन्दर दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा एनटीपीसी के उमंग भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विकास खण्ड बैढ़न क्षेत्रांतर्गत के आरईएस विभाग के सभी सहायक यंत्रियों, उप यंत्रियों, पंचायतों के सचिव रोजगार सहायकों एवं संबंधित क्षेत्र के पटवारियों के निर्देश दिये गये।
इन सचिव और जीआरएस का होगा ट्रांसफर
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सृजन वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ अनिल तिवारी, आरईएस के कार्य पालन यंत्री पीएचई के कार्य पालन यंत्री लौलेश राठौर अन्य समेत मौजूद रहे। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने पंचायत वार हैंडपंपों की वर्तमान स्थिति चालू या बंद है। कुल संख्या सहित नल जल योजना एवं संबंधित पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली गई एवं निर्देश दिये गये कि बंद पड़ी नल जल योजनाएं तत्काल चालू करायें। जो भी पंप बिगड़े हों उनका सुधार करायें। साथ ही जहां विद्युत कनेक्शन नही है वहां कनेक्शन कराने की कार्यवाही करें। वहीं तालाबों का साफ-सफाई, गहरी करण के कार्य श्रमदान के माध्यम से करावें। डीएम ने संबंधित जंप सीईओ को यह निर्देश दिये कि ऐसे पंचायतों में कार्यरत सचिव एवं जीआरएस के नात-रिश्तेदार सरपंच हो तो उस पंचायत से ऐसे सचिव एवं जीआरएस को दूसरे पंचायतों में भेजें.
मनरेगा के श्रमिकों को सप्ताह में एक दिन अवकाश दें
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा हैंडपंप का अतिक्रमण किया गया हो या अपना पंप डाला गया हो उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें । किसी भी पंचायत का हैंडपंप बंद न रहे। पीएचई विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री मिश्त्री मेकेनिक सतत भ्रमण करते रहें। कलेक्टर ने पंचायतों मे चल रहे निर्माण कार्यों की जानाकरी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करें तथा ऐसे कूप चाहे शासकीय हो या निजी हो जगत नही बनी है। साथ ही मनरेगा के तहत पंजिकृत मजदूरों से कार्य लिये जाने के साथ-साथ सप्ताह में एक दिवस का अवकाश देने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि अपने-अपने पंचायतों में विकास से संबंधित कार्यों का प्रकलन तैयार कर कार्य कराये जाए।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : तेन्दूपत्ता तोड़ते समय महिला पेड़ से गिरी, साथ ही तेन्दूपत्ता तोड़ने जा रही किशोरी के साथ दुराचार
ये भी पढ़ें : चुनाव बहिष्कार करने के बाद मासूम बच्ची पर पड़ी Gautam Adani की नजर, फिर बन गए बच्ची के लिए देवदूत