Largest Power Plant In Singrauli : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले को ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगरौली जिले में बहुत सारे पावर प्लांट है और यह पूरी दुनिया को रोशन करते हैं सिंगरौली जिले में अदानी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति ने भी अपने पावर प्लांट लगा रखे हैं और वहां से भारी मात्रा में बिजली पैदा होती है लेकिन आज हम आपको ऐसे पावर प्लांट के बारे में बताएंगे जो सिंगरौली जिले का सबसे बड़ा पावर प्लांट है आज तक इस पावर प्लांट का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है सिंगरौली जिले के सबसे बड़े पावर प्लांट की बात करें तो इसमें बेतहाशा बिजली का उत्पादन किया जाता है तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगरौली जिले में वैसे तो कई पावर प्लांट है लेकिन आज हम आपको 6 बड़े थर्मल पावर प्लांट के बारे में जानकारी देंगे जिनसे कुल 13660 मेगावाट की बिजली पैदा की जाती है और इन सभी पावर प्लांट में सबसे बड़ा पावर प्लांट एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्लांट है जिसमें 4760 मेगावाट की बिजली बनाई जाती है.
एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्लांट: 4,760 मेगावाट
सिंगरौली जिले में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्लांट सिंगरौली जिले का सबसे बड़ा पावर प्लांट है यहां पर कुल 4760 मेगावाट की बिजली बनाई जाती है यह पावर प्लांट मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के विंध्यनगर में स्थित है यह पावर प्लांट पूरी तरह से कोयला पर चलता है और यह पावर प्लांट पूरे देश में बिजली पहुंचाने में अपना अहम योगदान प्रदान करता है.
रिलायंस पावर का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट: 3960 मेगावाट
रिलायंस पावर शासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट सिंगरौली जिले का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट है और यह पावर प्लांट रिलायंस ग्रुप द्वारा चलाया जाता है रिलायंस पावर शासन अल्ट्रा मेगा पावर दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत बिजली उत्पादन और कोयला खनन परियोजना है यहां पर 660 मेगावाट क्षमता वाली 6 यूनिट है जो भारी मात्रा में बिजली उत्पन्न कर पूरे देश में बिजली की सप्लाई करती है रिलायंस की सभी यूनिट्स 2014 से चालू की गई है .
एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्लांट: 2,000 मेगावाट
इसके बाद हम बात करेंगे एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्लांट के बारे में यहां 2000 मेगावाट के बिजली का उत्पादन किया जाता है यह पावर प्लांट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर में स्थित है यह एनटीपीसी का पहला पावर प्लांट है इस पावर प्लांट को वर्ष 1977 में स्थापित किया गया था यह पावर प्लांट जयंत और बीना के खदानों से कोयला लेता है और रिहंद डैम से पानी लेता है .
अदानी पावर बंधौरा प्लांट: 1200 मेगावाट
पावर प्लांट की अगली कड़ी में नंबर आता है अदानी पावर बंधौरा का जो फिलहाल 1200 मेगावाट की बिजली उत्पन्न कर रहा है यह पावर प्लांट मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम बंधौरा में स्थित है और इस प्लांट का संचालन अदानी ग्रुप द्वारा किया जाता है यह पावर प्लांट 2022 में चालू हुआ था इससे पहले यह पावर प्लांट एस्सार पावर द्वारा देखा जाता है इस पावर प्लांट में दो इकाइयां हैं जिनमें से प्रत्येक इकाई से 600 मेगावाट की बिजली पैदा की जाती है, यह Singrauli Coalfields से कोयला प्राप्त करता है और Son Reservoir से पानी प्राप्त करता है।
हिंडाल्को बरगवां पावर प्लांट: 900 मेगावाट
अब हम बात करेंगे अगले पावर प्लांट के बारे में जिसका नाम है हिंडाल्को बरगवां पावर प्लांट यह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां में स्थित है यह पावर प्लांट हिंडालको इंडस्टरीज लिमिटेड के अधीन है यहां पर कुल 900 मेगावाट की बिजली उत्पन्न की जाती है यह पावर प्लांट वर्ष 2013 में स्थापित किया गया था यहां पर कुल 6 इकाई है और उनमें से 150 मेगावाट की बिजली पैदा होती है यह पावर प्लांट महान कोल फील्ड से कोयला लेता है और Son Reservoir से पानी प्राप्त करता है बरगवां पावर प्लांट महान अल्युमिनियम को बिजली देता है जो भारत का सबसे बड़ा अल्युमिनियम प्लांट है
हिंडाल्को रेनुसागर पावर प्लांट: 840 मेगावाट
इसके बाद हम बात करेंगे हिंडालको रेनू सागर पावर प्लांट के बारे में यह पावर प्लांट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थापित किया गया है यह पावर प्लांट कोयले से चलाया जाता है और इस पावर प्लांट की कुल क्षमता 840 मेगावाट है इस पावर प्लांट को 1967 में स्थापित किया गया था यह पावर प्लांट सिंगरौली कोल फील्ड से कोयला लेता है और रिहंद डैम से पानी लेता है.
ये भी पढ़ें : देश ही नही पूरी दुनिया में सिंगरौली क्यों प्रसिद्ध है? Why is Singrauli Famous?