Singrauli News : सिंगरौली 24 मई । कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिले में संचालित डीजल एवं पेट्रोल पम्पों की नियमित जॉच के लिए अनुविभाग स्तर पर विगत दिवस जॉच दल गठन किया गया है।
जिसमें जिले में संचालित समस्त पेट्रोल पम्पो का जॉच कर दो दिवस के अंदर जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिये गये थे। जिसमें मुख्य रूप से जॉच के विंदु विस्फोटक लायसेंस का नवीनी करण है या नही, पेट्रोल पम्प के मैप में एक्सप्लोसिव लायसेंस में कितने टैंकर डिलवरी यूनिट अन्य उपकरण जैसे हवा मशीन, पानी, कूलर, स्थापित है कि नही, सभी लयसेंस नवीनीकरण पम्प पर आवश्यक सुविधाऐ जैसे प्राथमिक चिकित्सा, शिकायत पेटी, बाथरूम अग्निरोधक यंत्र, डीजल पेट्रोल की रेट सूची, आपातकाली फोन नम्बरो की सूची अनिवार्य रूप से जॉच कर प्रतिवेदन दिये गये है।
उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के उपखण्ड अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पम्पों का गठित दल के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इसी कड़ी में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा के द्वारा अपने दल के साथ सितुलखुर्द, राजा सरई एवं आहूजा पेट्रोल पम्प की औचक जॉच की गई।
ये भी पढ़ें : Singrauli Biggest Dam : सिंगरौली क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? जहां घुमक्कड़ों का लगा रहता है मेला