Veena Vadini Public School : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में वैसे तो एक से बढ़कर एक विद्यालय है लेकिन आज हम आपको जिस विद्यालय के बारे में बताने जा रहे हैं वह विद्यालय अपने आप में अद्भुत विद्यालय है इस विद्यालय की चर्चा सिंगरौली ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने में होती है तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे विद्यालय के बारे में बताएंगे इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि विद्यालय की चर्चा पूरे देश में क्यों हो रही है.
Veena Vadini Public School क्यों प्रसिद्ध है?
आपको बता दे की वीणावादिनी पब्लिक स्कूल अपने आप में एक अद्भुत विद्यालय है और यह विद्यालय पूरी दुनिया में इसलिए फेमस है क्योंकि यहां के बच्चे दोनों हाथों से फर्राटेदार लिखाई करते हैं और हद तो तब हो जाती है जब यह बच्चे अपने दोनों हाथों से एक साथ अलग-अलग भाषाओं में लिखने लगते हैं और हमें ऐसा लगता है कि यह देश का पहला ऐसा विद्यालय होगा जहां के बच्चों के अंदर इस तरह की कला देखने को मिलती है.
Veena Vadini Public School कैसे पहुंचे?
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय से 12 -15 किलोमीटर दूर वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल बुधेला है यह देखने में तो बहुत सीधा-साधा स्कूल दिखता है लेकिन जब इस विद्यालय के भीतर आप जाएंगे और यहां के बच्चों की कल देखेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी इस विद्यालय की शुरुआत वर्ष 1999 में की गई थी और इस विद्यालय को विरंगत शर्मा ने शुरू किया था और विरंगत शर्मा का कहना है कि उनको यह सीख देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से मिली थी क्योंकि वह दोनों हाथों से लिखते थे.