Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गढ़वा थाना क्षेत्र की नौडिहवा चौकी पुलिस ने गढ़वा से एक आरोपी को 120 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 29/05/2024 को गस्त के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली की ग्राम तमई का अंजनी तिवारी पिता रामकिशेर तिवारी हाथ – भट्टी महुआ की कच्ची शराब अपने पाही घर ग्राम गढ़वा में बिक्री हेतु मिर्जापुर (उ.प्र.) ले जाने के लिये काफी मात्रा में रखा है सूचना की तस्दीक हेतु रेड कार्यवाही किया गाया तो पाया कि दो 60-60 लीटर के जरिकेन में कुल 120 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब कुल कीमती 12000 रूपए बरामद हुआ आरोपी से बरामद शराब के संबंध – मे पूछताछ किया गया एवं वैध लाईसेन्श चाहने हेतु धारा 91 जा. फौ. की नोटिश तामिल किया गया जो – नोटिश के प्रति उत्तर में आरोपी के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज पेश नही कर पाया तथा बताया कि मै यहा से सस्ते रेट मे शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचता हु, आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से मौके पर बरामदसुदा शराब को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा में 10 अपराध से अधिक पंजीबद्ध है आरोपी उपरोक्त के खिलाप पूर्व मे जिला भी हुआ था, उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल पचौर भेज दिया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत, सउनि मदन प्रसाद तिवारी, प्र.आर.443 धारेन्द्र पटेल प्र.आर.224 प्रमोद बैस, आर. 354 राजेश मिश्रा, आर. 15 पुष्पराज सिह एवं आर.230 राजा का सराहनीय योगदान रहा है।