Central Bank Recruitment 2024 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। अगर आप Central Bank में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इसके लिए सेंट्रल बैंक ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की योजना बना रहा है, वह सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। बैंक ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अंतिम तिथि
सेंट्रल बैंक की इस नियुक्ति से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर का पद भरा जाने वाला है. अगर आप भी सेंट्रल बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो 10 जून या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो पहले नीचे दिए गए प्वाइंट्स पढ़ लें।
आवश्यक योग्यता
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई प्रासंगिक योग्यता होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे।
Central Bank Recruitment 2024 का Notification
कितना मिलेगा वेतन
जो भी उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की इस भर्ती के लिए चयनित होंगे, उन्हें वेतन के रूप में निम्नलिखित राशि का भुगतान किया जाएगा।
वेरिएबल कंपोनेंट- 10000 रुपये
फिक्स्ड कंपोनेंट- 15000 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
अधिसूचना और आवेदन लिंक यहां देखें
आयु सीमा
सेंट्रल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें और उसे नीचे दिए गए पते पर भेज दें.
पोस्टिंग स्थान: क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्वारीघाट रोड, पोलीपाथर, साउथ एवेन्यू मॉल के सामने, जबलपुर, पिन-482008 (म.प्र.)
ये भी पढ़ें : Bitter Gourd Farming Business Idea : केवल 10 हजार में शुरू करें इस सब्जी की खेती, 2 महीने में होगी 4 लाख की कमाई
ये भी पढ़ें : OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफ़ोन की मची है लूट, ऑफर्स और फीचर्स जान लेंगे तो आप भी हो जायेंगे दीवाने