Budhni Assembly Seat : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं एनडीए देश की सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए तैयार है और देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है और बुधनी के वर्तमान विधायक शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने विदिशा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बुधनी के वर्तमान विधायक शिवराज सिंह चौहान ने 821408 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी प्रताप भानु शर्मा को शिकस्त दी और अब शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है ऐसे में बुधनी विधानसभा सीट खाली हो जाएगी और इस सीट पर जल्द ही उपचुनाव होंगे.
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे कार्तिकेय सिंह चौहान?
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि शिवराज के दिल्ली चले जाने के बाद बुधनी की कमान उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान संभालेंगे और वह जल्द ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे आपको बता दें कि युवाओं के बीच में कार्तिकेय सिंह चौहान की जबरदस्त पकड़ है और उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कार्तिकेय सिंह चौहान जनता का आभार प्रकट करने गए थे और उन्होंने कहा था की बुधनी विधानसभा सीट पर मेरे पिताजी तो वोट मांगने भी नहीं आए थे आप लोगों से वोट तो हमने ही मांगा था मतलब साफ है की बुधनी विधानसभा सीट पर कार्तिकेय सिंह चौहान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
इन नाम की भी है चर्चा
कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ-साथ बुधनी विधानसभा सीट पर रमाकांत भार्गव के भी नाम की चर्चा है यह विदिशा लोकसभा सीट के पूर्व सांसद रह चुके हैं और इनका टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया था और यह शिवराज सिंह चौहान के बहुत ही चहेते माने जाते हैं उनके नाम पर भी बीजेपी मोहर लगा सकती है, इसके साथ ही महेश उपाध्याय भी बुधनी विधानसभा सीट के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं यह भी शिवराज सिंह चौहान की करीबी मित्रों में से एक है गुरु प्रसाद शर्मा के पूर्व नगर निगम के अध्यक्ष रह चुके गुरु प्रसाद शर्मा भी शिवराज सिंह चौहान के खास लोगों में से एक हैं इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर के रिश्तेदार नीरज भाटी भी इस सीट पर जबरदस्त पकड़ रखते हैं और इनका भी नाम आगे आ सकता है.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : 6 जून से सैकड़ो लोग कंडोई कंपनी का गेट बंद कर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल