Singrauli News : सिंगरौली जिले के सरई आधार सेंटर पर लूट मची है, आधार सेंटर के लोग आम जनता के लोगों के जब में खुलेआम डाका डाल रहे हैं जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को है, जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही ना होना स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है।दो-चार नहीं हजारों लोगों का शोषण हो रहा है यह सब देखते हुए भी आधार सेंटर पर हो रही अवैध वसूली को अब तक कोई बंद नहीं करा पाया है।
आधार में मोबाइल नंबर लिंक, नाम सुधारना, एड्रेस सुधारना इन सब का चार्ज ₹50 होता है यदि ग्राहक अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवाना चाहता है फिंगर अपडेट करवाना चाहता है ऐसी स्थिति में चार्ज ₹100 हो जाता है लेकिन यहां तो खुले आम 200 लिए जा रहे है।
आपको बता दे की नया आधार कार्ड बनाने का कोई पैसा नहीं लगता यह पूरी तरह से निशुल्क है लेकिन आधार सेंटर संचालकों ने नया आधार बनाने का भी 200 से ₹400 ले लेते हैं।