Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के सिंगरौली जिले का अध्यक्ष पं. राजेश दुबे को बनाया गया है। ब्राह्मणों का एकमात्र विश्व व्यापी विशाल संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के राष्ट्रीय सचिव पं. अवधेश उरमलिया की उपस्थिति में विप्र बंधुओ की विशेष परिचयात्मक बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें परिषद के राष्ट्रीय सचिव उरमलिया जी द्वारा विप्रोत्थान वक्तव्य के साथ साथ जिले में परिषद के उत्थान पर चर्चा हुई। बैठक में आमंत्रित सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ विप्र बंधु बड़े हर्षोल्लास के साथ उपास्थित रहे। परिषद के विस्तार को नज़र रखते हुए और उपस्थित सभी बंधुओ की सर्वसहमिति से ब्राह्मण समाज के विवकेशील और सच्चे सिपाही, ब्राह्मणों के हित में सदैव तत्पर रहने वाले पं. राजेश दुबे जी को परिषद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही परिषद के राष्ट्रीय सचिव उरमलिया जी | द्वारा दुबे जी को मंगल शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई.
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में प्रवीण तिवारी, अभयकांत तिवारी, कुंदन पांडे, अरुण चौबे, विनोद चौबे, संदीप शुक्ला, संदीप चौबे, राजू दुबे, मनीष चौबे, अतुल त्रिपाठी, शास्त्री संदीप पांडे, राजेश दुबे, अटल देव पांडे, सुनील दुबे, नितिन द्विवेदी, राजीव तिवारी, सौरभ द्विवेदी, राजेश तिवारी, सुरज दुबे, अंकित दुबे, डीएम तिवारी, श्रवण दुबे, सतेंद्र पांडे, प्रीतेश पाठक आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : सिंगरौली जिले में कार्यरत इन 3 कंपनी प्रमुखों को सिंगरौली कलेक्टर भेजा नोटिस, कर रहे थे अपनी मनमानी