Singrauli News : सिंगरौली जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस को हलाकान करके रख दिया है। चोरी सहित अन्य आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस की रात्रि गश्त सुबह 5 बजे तक तक की जाएगी। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी निवेदिता गुप्ता ने अपराधों और चोरियों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि रात्रि गश्त प्रभावी तरीके से की जाए ताकि चोरी व अन्य आपराधिक वारदातें न होने पायें। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिलेभर में चोरी की वारदातें एक दम से बढ़ गई हैं। पिछले 15 दिनों के अंदर दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी चोरी की वारदातें जिले में हो चुकी हैं।
फरियादियों से करें अच्छा व्यवहार क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए कहाकि पुलिस थाना और चौकियों में जो भी आवेदक शिकायतें लेकर आयें, उनकी शिकायतों को पुलिसकर्मी अच्छे से सुनें और उनका निराकरण करें। एसपी ने कहाकि फरियादियों की शिकायतें सुनने के साथ पुलिसकर्मी और अधिकारी फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि पुलिस की छवि बेहतर बने। लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।
माड़ा टीआई लाइन अटैच नृपेंद्र होंगे नये प्रभारी
माड़ा थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकामयाव साबित हो रहे थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी रहे उप निरीक्षक एनपी तिवारी की जगह पर अब उप निरीक्षक नृपेंद्र सिंह को माड़ा थाने का प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि जिले में निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की कमी होने से उप निरीक्षक को प्रभारी बनाया गया है। हाल ही में माड़ा थाना क्षेत्र के करामी गांव में एक घर में चोरों ने घर की बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर बांधकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त घटना गंभीर होने के बाद भी उप निरीक्षक प्रभारी द्वारा सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर खानापूर्ति की गई थी।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें करें निराकृत समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को देख एसपी ने थाना प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहाकि जो शिकायतें लंबित हैं, उनका निराकरण करें। एल वन में आने वाली शिकायतों पर बिना कार्रवाई किए अगर एल टू पर स्थानांतरित हुई तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्राइम मीटिंग में सीएसपी पुष्धू सिंह परस्ते, एसडीओपी केके पांडेय, आशीष जैन, राहुल सैयाम सहित अन्य थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।