Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी की सत्त निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत द्वारा चोरी की गयी बुलेरो वाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21/06/2024 को पुलिस चौकी जयंत में फरियादी विजय प्रताप सिंह पिता अजय प्रताप सिंह निवासी गोल चक्कर जयंत ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात्रि में उनके घर के सामने खडी बुलेरो वाहन लाल कलर क्रमांक एम०पी०-53 सीए-1893 कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी जयंत सुरेंद्र यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अप. क्रमांक 393/24 धारा 379 ताहि. कायम कर अज्ञात चोर एवं बुलेरो वाहन की तलास की जाने लगी।
जयंत चौकी प्रभारी द्वारा सीसीटीव्ही कैमरो व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर एवं आरोपी की तलास की जाने लगी, तभी आज सुबह सूचना मिली कि चोरी की बुलेरो वाहन को शक्तिनगर तरफ देखा गया है, जिस पर तत्काल एक टीम को शक्तिनगर उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ रवाना किया गया। आरोपी को शक्तिनगर–अनपरा उ.प्र. के बीच से आरोपी महाबीर सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 21 वर्ष सा० घुरीताल को मय बुलेरो वाहन सहित कीमती 04 लाख रूपये जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह परिहार, सतीश दीक्षित, प्र.आर. संजय सिंह परिहार, सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, आर. महेश पटेल, अशोक यादव, म०आर० सीसीटीव्ही कन्ट्रोल कीर्ति पाठक शामिल थे।
ये भी पढ़ें : Bus Travel For 1 Rupee : अब 1 रूपये में होगा बस का सफर, CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें किनको मिलेगा यह लाभ