Singrauli Siyaram Shop Discount : सियाराम्स शॉप में एक पर एक फ्री ऑफर देश के एक जाने-पहचाने ब्रांड सियाराम सूटिंग-शर्टिंग व रेडीमेड की स्थानीय शॉप में एक की खरीद पर एक फ्री ऑफर दिया जा रहा है। थाना-अंबेडकर चौक मार्ग पर स्थित सियाराम्स शॉप में फॉर्मल एवं कैजुअल शर्ट और पैंट तथा जींस की खरीदी पर यह ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है।
शोरूम की मैनेजर कामिनी गुप्ता ने बताया कि सियाराम ब्रांड सभी ब्रांडेड कंपनियों से सस्ते और अच्छे भी होते हैं जैसे जे. हैंपस्टेड, ऑक्सेमबर्ग के रेडीमेड कैजुअल व फॉर्मल पैंट, कैजुअल और फॉर्मल शर्ट, जींस, ट्राउजर के साथ ही रेडीमेड कुते पैजामे, टीशर्ट, लोअर और इंडो वेस्टर्न व कोट-पेंट, सूट के रंग- बिरंगे कपड़े, नई रेंज व वेराइटी में उपलब्ध हैं। स्टोर मैनेजर ने सभी शहरवासियों से इस विशेष अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।