Singrauli News : सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने पिता के साथ बाजार करने आई थी। रात में वापस अपने गांव जा रही थी तभी कुछ अराजकतत्वों ने हाथ पकड़कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। आगे चल रहे पिता को आवाज लगाकर किशोरी ने जब बुलाया तो उन लोगों ने पिता के साथ बेरहमी से मारपीट शुरु कर दी।
शोर-शराबा सुनकर वे मौके से भाग गए। किशोरी व उसके पिता की शिकायत पर मोरवा थाना पुलिस ने आरोपी रामभोग साकेत व उसके साथी के खिलाफ धारा 354, 323, 506, 34 व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी