Mohan Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश सरकार कि आज अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी इसके साथ ही कई प्रस्ताव पर मोहर भी लगने की संभावना है आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे और इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव कई जिलों में जेल निर्माण के साथ-साथ बजट पर भी चर्चा करेंगे इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सभी विकास खण्डों में सहायक टेस्टिंग लैब शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
मोहन कैबिनेट की इस बैठक में आज प्रदेश में नई जेलों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी जेल में बैरक और बंदियां के लिए सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पर आज मोहर लग सकती है अगर इस प्रस्ताव पर मोहर लगती है तो मध्य प्रदेश के मंदसौर, सागर, भिंड, बैतूल, रतलाम, छतरपुर और दमोह जिले में नई जेले बनाई जाएंगी आपको बता दें कि इनमें से कई जिलों में पहले से ही जेल है लेकिन इन जेलों में बंदियों की संख्या को देखते हुए फिर से जेलों का निर्माण हो सकता है इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई मामलों पर चर्चा हो सकती है शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है इसके साथ ही आज कृषि विभाग से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.
1 जुलाई से होगा मानसून सत्र शुरू
वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर भी वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बजट प्रेजेंटेशन पर भी बात किया जा सकता है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा और मध्य प्रदेश सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी बजट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में तैयारियां शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : NTPC सिंगरौली के सामने बड़ी मुसीबत, कोयला पूरा करने वाली जयंत खदान का कोयला होने वाला है ख़त्म