MP Job News : सिंगरौली जिले के युवाओं के लिए आज अहम दिन है न्यूज वन हिंदी ने आपको कुछ दिन पहले ही एक ख़बर बताई थी कि सिंगरौली जिले की कुछ कंपनियों में भर्ती होने वाली है जिसके लिए युवा तैयार रहे और आज उन्हें कंपनियों ने अपना पिटारा खोल दिया है और उसमें आज भर्ती की जा रही है आपको बता दें कि इन कंपनियों में 10वीं, 12वीं,आईटीआई, डिग्री, स्नातक सभी के लिए भर्ती का पिटारा खोल दिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि आज कौन-कौन सी कंपनी भर्ती कर रही है.
आज जिला प्रशासन सिंगरौली के तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला सह करियर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवाओं को सिंगरौली जिले में कार्य कर रही अच्छी-अच्छी कंपनियों में नौकरी दिया जा रहा है यह रोजगार मेला 27 जून 2024 को सुबह 10:00 बजे से लगा हुआ है, इस भर्ती के बारे में हमने पहले ही आपको सूचना दे दी थी.
यह कंपनियां दे रही है नौकरी
सिंगरौली जिले में रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के लिए आदित्य बिरला कैपिटल सिंगरौली, एस.आई.एस. सिक्योरिटी, टाटा ए. आई. ए. सिंगरौली, उत्कर्ष कौशल केन्द्र, श्रीराम लाईफ इन्स्योरेंस, ममता मोटर्स, बैढ़न इन्जीनियरिंग बलियरी, फ्लिपकार्ट, यशस्वी ग्रुप, निपुन मल्टी सर्विसेस, हिन्डाल्को वेन्डर, एस.बी.आई. लाईफ इन्स्योरेंस सिंगरौली कंपनि में भर्ती हो रही है.
आवश्यक दस्तावेज
इन कंपनियों में जॉब पाने के लिए आपके निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए
- पास बायोडाटा
- शैक्षणिक प्राप्त प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- रोजगार पंजीयन
ये भी पढ़ें : PM Surya Ghar Muft Bijali Yojna : अब बिजली बिल होगा जीरो, हर घर फ्री में लगेगा सोलर पैनल, सरकार ने किया बड़ा ऐलान