Power Cut In Bhopal : भोपालवासियों को आज कई क्षेत्रों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा बिजली विभाग द्वारा जारी किये गये लिस्ट में आज भोपाल के कई बड़े जगहों के नाम शामिल है और आपको यह लिस्ट जरूर देखनी चाहिए क्योंकि अगर आप समय रहते अपने जरूरी काम नहीं निपटाएंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए आपको उन सभी क्षेत्रों की लिस्ट दिखाते हैं.
आज इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली
समय | क्षेत्र |
---|---|
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक | भारत नगर, निरजा नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र |
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक | 11 मील क्षेत्र, आकृति ईको सिटी, सहारा कॉलोनी, गूंजनगर, सहारा चौराहा और आसपास के इलाके |
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक | सिद्धी-समृद्धी हाइट्स, डीके-2, डीके-3 और आसपास के इलाके |
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक | सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, सांईनाथ कॉलोनी, एजी क्लॉसिक, नेताजी हिल्स, दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप और आसपास के क्षेत्र |
अधिकारियों का कहना है कि यह बिजली कटौती बिजली की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने के लिए मेंटेनेंस कार्य जरूरी होता है और इस मेंटेनेंस कार्य के लिए यह बिजली की कटौती की जा रही है जिससे कि मानसून के समय में आपको बिजली निरंतर मिलती रहे और व्यवधान उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ें : PM Surya Ghar Muft Bijali Yojna : अब बिजली बिल होगा जीरो, हर घर फ्री में लगेगा सोलर पैनल, सरकार ने किया बड़ा ऐलान