Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र हो या राज्य सरकार आज के समय मे सभी बेटियों की उज्जवल भविष्य के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजना का शुभारंभ कर रहे हैं जिसकी मदद से भारत के तमाम राज्यों में बेटियों का सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा रहा है।
इन्हीं योजनाओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana) है जो आज लाखों बच्चियों का भविष्य सवार रही है। केंद्र सरकार की तरफ से रक्षाबंधन से पहले सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर जो ऐलान किया गया है उसको सुनने के बाद बेटियों के माता-पिता खुश होने वाले है।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
बेटियों की शिक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए 2015 में केंद्र सरकार ने शुरू किया था जिसके तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता खोलना चाहता है जिसमें उनके माता-पिता के द्वारा ढाई सौ रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की राशि जमा की जाती हैं।
जो पैसा माता-पिता बैंक अकाउंट में जमा करते हैं उसके बदले में केंद्र सरकार उन्हें बिना किसी टैक्स के ब्याज सहित बेटी के विवाह के समय पैसा रिटर्न करती है।यह योजना इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें मिलने वाला ब्याज आपको अन्य योजनाओं के मुकाबले अधिक है।
क्या है सुकन्या योजना के फायदे?
बहुत सारे माता-पिता को इस योजना के बारे में नहीं पता होता है जिसके चलते वे इस योजना से वंचित रह जाते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुकन्या समृद्धि योजना में आप मात्र ढाई सौ रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं आप निर्भर करता है कि आप कितना पैसा अकाउंट में जमा करते है।
इसकी एक निश्चित तय सीमा होती है उतना पैसा जब आप जमा कर देते हैं एक निश्चित अवधि के दौरान इसके बाद आपको बच्चों की विवाह के समय केंद्र सरकार की तरफ से ब्याज सहित राशि प्रदान की जाती है।
वर्तमान समय में केंद्र सरकार 7.5% के हिसाब से आपको इंटरेस्ट प्रोवाइड कर रही है अगर हम इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझे तो मान लीजिए कि आप हर महीने ₹2000 की रकम 15 साल तक जमा करते हैं तो आपकी कुल रकम 360000 रुपए बनती है मैच्योरिटी पर आपको मिलने वाली कुल रकम 6,58,000 के आसपास की होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर क्या है सरकार का प्लान?
रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को कुछ बड़ा तोहफा दे सकती है हो सकता है कि लाभार्थियों को मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में सरकार बढ़ोतरी कर सकती है।