Big Announcement From Adani CEO : अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कंपनी अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में भारी निवेश करने जा रही है। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने दिल्ली में एनडीटीवी के अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सम्मेलन में यह घोषणा की। इस मौके पर आशीष राजबंशी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की स्थिति बदल गयी है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने पर जोर दिया है.
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की दिशा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में अच्छा काम हुआ है। जिसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. इस अवधि के दौरान, समर्पित रक्षा गलियारे, रक्षा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की फर्मों के लिए स्थान, स्टार्टअप और एमएसएमई ने स्थानीय रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आत्मनिर्भर भारत पर फोकस
आशीष राजवंशी ने यह भी कहा कि हम अगले 10 वर्षों में रक्षा क्षेत्र में भारी निवेश करने जा रहे हैं। कंपनी सिर्फ घरेलू इस्तेमाल पर ही फोकस नहीं कर रही है। हम मेक इन इंडिया के तहत एक अलग तरह का इकोसिस्टम बनाएंगे। आत्मनिर्भर भारत हमारा लक्ष्य है. इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. आशीष राजवंशी ने कहा, भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आत्मनिर्भर भारत के तहत हम सिर्फ डिफेंस सेक्टर पर ही फोकस नहीं कर रहे हैं. रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भारतीय कंपनियां एक साथ आई हैं।
ये भी पढ़ें : PAN Card Expiry Date : आखिर में पैन कार्ड की वैलिडिटी कितनी होती है?, जानें पैन कार्ड कब होता है एक्सपायर