Baba Ramdev In Trouble : बाबा रामदेव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है सुप्रीम कोर्ट के सख्ती के बाद अब बाबा रामदेव की कंपनी पर एक और शिकंजा कस गया है और धीरे-धीरे अब बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है, एक ऐसी ही ताजा खबर सामने निकलकर के आई है जिसमें पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सहायक प्रबंधक के साथ-साथ तीन लोगों को 6 महीने की सजा सुनाई गई है और इन तीनों लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोन पापड़ी के प्रशिक्षण में फेल हो जाने पर यह सजा सुनाई है आपको बता दें कि 17 अक्टूबर वर्ष 2019 को खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर ने पिथौरागढ़ के बैरीनाग के बाजार में लीलाधर पाठक नामक दुकानदार के दुकान का दौरा किया था जहां पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में उन्होंने संदेह व्यक्त किया था इसके बाद वहां से कुछ सैंपल लिए गए थे और कान्हा जी वितरक के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया था इसके बाद उत्तराखंड के ही रुद्रपुर उधम सिंह नगर में खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच की गई.
जांच के बाद की गई कार्यवाही
दिसंबर 2020 में खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रयोगशाला से एक रिपोर्ट मिली जिसमें मिठाई की घटिया क्वालिटी बताई गई इसके बाद कारोबारी लीलाधर पाठक और डिस्ट्रीब्यूटर अजय जोशी और पतंजलि के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया गया इसके बाद यह मामला अदालत पहुंचा और सुनवाई के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत तीनों को 6-6 महीने की सजा सुनाई गई और क्रमशः 5000, 10000 और ₹25000 का जुर्माना भी लगाया गया.
ये भी पढ़ें : Adani Green Energy : अदाणी ने उठाया एक अहम् कदम 15 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
ये भी पढ़ें : Big Announcement From Adani CEO : आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अदाणी के CEO का बड़ा ऐलान