E Rickshaw New Rule : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुगम बनाने के लिए ई-रिक्शा के संचालन को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए एक जनवरी से ई-रिक्शा रूट निर्धारण की प्रभावी व्यवस्था लागू की गई। इन व्यवस्थाओं के तहत सभी जिलों को एसीपी के क्षेत्रफल के हिसाब से 16 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में लगभग तीन पुलिस स्टेशन हैं। ई-रिक्शा सत्यापन के लिए एक से 15 जनवरी तक नि:शुल्क फार्म वितरित किये गये हैं। वर्तमान में यह प्रक्रिया लखनऊ पुलिस की वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इस फॉर्म में नाम, पता, फोटो, आपराधिक इतिहास आदि जरूरी जानकारी के अलावा तीन ऐसे क्षेत्र के विकल्प भी दिए गए हैं.
अब 25 मई को पारित नए नियमों के अनुसार ई-रिक्शा सत्यापन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले ई-रिक्शा चालकों/मालिकों का ई-रिक्शा संचालन के लिए 08 जून को लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। जोन उनके द्वारा आवंटित किये जायेंगे। 8 जून को शाम 5 बजे सभी ई-रिक्शा चालक/मालिक रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ पहुंचकर लॉटरी में भाग लेकर अपने-अपने आवंटित जोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लॉटरी में जोन आवंटन के बाद ई-रिक्शा चालकों को एक महीने का समय (08 जुलाई 2024 तक) दिया जाता है.
ई-रिक्शा चालक कृपया ध्यान दें
1. सभी को अपना-अपना कलर कोडेड स्टीकर लखनऊ पुलिस की वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in से डाउनलोड कर ई-रिक्शा पर लगाना होगा। यदि कलर कोडेड स्टिकर डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो आप ट्रैफिक पुलिस लाइन्स, सदर कैंट, लखनऊ पर जाकर अपना स्टिकर प्राप्त कर सकते हैं।।
2.कलर कोडेड स्टीकर डाउनलोड करते समय भी अपना सम्पूर्ण विवरण वेबसाइट पर भरेंगे।
3.08 जुलाई 2024 तक प्रत्येक दशा में यह प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 09 जुलाई 2024 से बिना स्टीकर अथवा निर्धारित रूट से अन्यथा चल रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
4. एक माह की अवधि में यदि ई-रिक्शा चालक/स्वामी के अन्य कोई सुझाव/आपत्ति होंगे तो उस पर भी विचार किया जायेगा।