BHEL यानि कि भारत सरकार की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को अदाणी पावर से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट 5 जून 2024 को साइन किए गए हैं. इसके तहत बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर की सप्लाई की जाएगी इसके साथ ही कंपनी को छत्तीसगढ़ के रायपुर सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी में 800 मेगावॉट के 2 पावर प्रोजेक्ट को खड़ा करने और शुरु करने की भी जिम्मेदारी दी गई है. बीएचईएल ने जानकारी दी है कि बॉयलर कंपनी के त्रिचि प्लांट में तैयार होंगे और टरबाइन और जनरेटर हरिद्वार प्लांट में तैयार किए जाएंगे.
3500 करोड का है पूरा प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट की शर्तों के अनुसार यूनिट 1 की सप्लाई 35 महीने में और यूनिट 2 की सप्लाई 41 महीने में की जानी है. ये पूरा प्रोजेक्ट 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
रोजगार के खुलेंगे नये रास्ते
अदानी पावर से इतना बड़ा प्रोजेक्ट BHEL को मिलने के बाद अब बेरोजगारों को नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे और बेरोजगारी में कुछ कमी आएगी अभी हाल ही में एनटीपीसी सिंगरौली के लिए भी BHEL को एक बड़ा ऑर्डर मिला था और अब एनटीपीसी सिंगरौली के बाद भेल को अदानी पावर से एक बड़ा आर्डर मिल गया है।
अरे थोड़ा रुको! ओप्पो गर्दा उड़ाने ला रहा है लल्लनटॉप फीचर्स वाला OPPO A3 Pro, ये रही पूरी डिटेल