Guess Who : ये व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिग्री मित्र और दुनिया के जबरदस्त राजनेताओं में से एक है। तस्वीर में दिखाई देने वाली उम्र में इस व्यक्ति को शायद ही पता हो कि एक दिन वे एक बड़े देश का राष्ट्रपति होंगे। राजनेता की युवा तस्वीर ट्विटर पर वायरल होते ही उनके देश की जनता भी हैरान हैं कि वे कई साल पहले ऐसा दिखाते थे। क्या आप तस्वीर को देखकर इस व्यक्ति का अनुमान लगा सकते हैं?
आज है पावरफुल राष्ट्रपति (Today is the powerful President)
अगर आप अभी तक इस व्यक्ति को नहीं पहचान पाए हैं, तो अब उसका सही नाम जानिए। ये युवा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन हैं। World of History नामक ट्विटर हैंडल ने इस चित्र को शेयर किया है। ये तस्वीर 1960 का बताया गया है।