Shilpi Raj and Sudhir Pandey New Song : वैढ़न, सिंगरौली। भोजपुरी सिनेमा जगत में सुप्रसिद्ध गानों का सिलसिला बढ़ाते हुए, हमेशा ट्रेडिग में रहने वाली भोजपुरी सुपरस्टार गायिका शिल्पी राज के साथ गाया हुआ बुलेट से जीजासुधीर पाण्डेय का ये गाना दर्शकों का मन मोह रहा है सोशल मीडिया में जम के ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं लोग।
बघेली में गानों का ट्रेंड लाने वाले इकलौते गायक हैं सुधीर पाण्डेय
आपको बता दें कि सुधीर पाण्डेय विंध्य क्षेत्र के एक ऐसे इकलौते गायक हैं जिन्होंने बघेली में गानों का ट्रेंड लाया, उदाहरण के तौर पर रीवा में हम लहंगा खरीदब, सीधी मां ओढनिया बलम चला कऊनो जूना, सहित बॉयफ्रेंड, और सिस्टम हैंग गाने सोशल मीडिया में ट्रेंडिग में रहे हैं, साथ ही सुधीर पाण्डेय ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मैंने अलग तरह का गाना दर्शकों के बीच ए आर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है जिसमे मेरे साथ शिल्पी राज जी ने गाया है। जिसके वीडियो में अंकित पटेल के साथ काजल सिंह ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है, इस गाने में अयोध्या के म्यूजिक डायरेक्टर बब्बन यादव जी ने संगीत दिया है जिसमे विशेष सहयोग कान्हा मिश्रा जी का रहा।
बिना म्यूजिक इंडस्ट्री के फिल्म इंडस्ट्री सम्भव नहीं है, क्योंकि अक्सर देखा जाता है की गाने के वजह से कई फिल्में आज भी हिट हैं। इसलिए मेरा प्रयास है बघेली में म्यूजिक इंडस्ट्री बने जिसमे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है ऐसे ही खूब प्यार दें शेयर करें रील बनाएं, क्योंकि बघेली में हर तरह के गाने आपको सुनने को मिलें ऐसा मेरा प्रयास है। अगर आप सब चाहते हैं की आपकी अपनी बघेली फिल्म इंडस्ट्री हो तो सबसे पहले म्यूजिक इंडस्ट्री का होना जरूरी है, क्योंकि किसी भी जगह साउंड में गाने ही बजते हैं फिल्में नहीं। आप सभी भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, छतीसगढ़ी फिल्में शायद कभी न देखते होंगे लेकिन गाने लगातार सुनते हैं उसकी यही वजह है कि उनके यहां म्यूजिक इंडस्ट्री है और अब हमें भी बनाना है आप सबका सपोर्ट सहयोग प्यार बस बना रहे। आप सब नए गाने को सुनें और शेयर करें क्योंकि आपके एक शेयर से गाना व कलाकारों का हौंसला बुलंद होता है।
ये भी पढ़ें : Singrauli NCL Mine Accident : रोटी की चाह में बन गये परदेसी, NCL की लापरवाही से घर आयी लाश