Gadar 2 VS OMG 2 : 11 अगस्त को बाक्स ऑफिस पर दो महत्वपूर्ण फिल्मों का मुकाबला देखने को मिलेगा ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ दोनों रिलीज होगी।
दोनों फिल्मों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है। शुरू में ऐसा लगता था कि ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ के बीच टफ मुकाबला हो सकता है। लेकिन ‘गदर 2’ को लेकर आए आंकड़े सभी को हैरान कर रहे हैं।
‘गदर 2’ मचा रही धमाल
लंबे समय बाद सनी देओल फिल्म पर्दे पर आ रहे हैं। 65 वर्ष की उम्र में भी इस अभिनेता को लोगों में बड़ा क्रेज है। “गदर 2” के अग्रिम बुकिंग में उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज को अभी 5 दिन बाकी हैं, लेकिन अभी तक लगभग ३.३० करोड़ रुपये की टिकटों की बिक्री हुई है। ब्लॉक्ड सीटों को छोड़कर यह आंकड़े बताए गए हैं। वहीं, सिर्फ ओपनिंग डे के लिए नेशनल चेन्स में ‘गदर 2’ के 30 हजार से अधिक के टिकट बिक गए हैं.
‘ओहएमजी 2’ और ग़दर 2 में इतनी मार्जिन
यदि अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की बात की जाए तो यह गदर 2 से पहले बुकिंग में काफी पीछे है। समाचारों के अनुसार, ओपनिंग डे पर ‘OMG 2’ ने लगभग 65 लाख रुपये कमाए हैं। “गदर 2” एक लाख से ज्यादा अंतर के टिकटों की बिक्री में “OMG 2” से बहुत आगे है.
ये भी पढ़ें : Guess Who : ये छोटी सी बच्ची बड़ी होकर बनी सुपरस्टार, गोविंदा और बोबी देओल से भी जुड़ा नाम, पहचाना क्या?
ये भी पढ़ें : Guess Who : ये छोटा बच्चा किसी जमाने में था नक्सली, अब है नेता और एक बहुत ही बड़ा एक्टर भी, पहचाना क्या?