First film to earn 100 crores : आज कल की फिल्मे सौ करोड़ या दो सौ या तीन सौ करोड़ के क्लब में कैसे पहुंची ये पता ही नही चलता, और इस पर बहस होती रहती है। आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, या अक्षय कुमार की फिल्मों की कमाई सौ करोड़ रुपये या अधिक होती रही है। लेकिन असल रिकॉर्ड तो मिथुन चक्रवर्ती ने बनाया है। जी हाँ मिथुन चक्रवर्ती ही वो स्टार हैं जिनकी फिल्म सबसे पहले 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी थी।

100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये कमाए। 1982 में फिल्म भारत में रिलीज हुई थी, और 1984 में सोवियत संघ में भी। यहाँ फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई की कि सौ करोड़ रुपये पार कर गई। फिल्म सोवियत संघ के अलावा एशिया, पूर्वी अफ्रीका, पाकिस्तान, तुर्की और चीन में भी रिलीज हुई, लेखक राम कमल मुखर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती की बायोग्राफी द दादा ऑफ बॉलीवुड में भी इस फिल्म का जिक्र किया है। इस फिल्म के बाद, हम आपके हैं कौन, जिन्होंने 135 करोड़ रुपये बटोरे। उसके बाद, सौ करोड़ से भी अधिक लोगों के क्लबों में शामिल होना आम हो गया।
