Guess Who : आजकल सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है बॉलीवुड के स्टारों के बचपन की तस्वीरें वायरल होती है और फैंस को एक टास्क दिया जाता है कि वह अपने चहेते स्टार्स को पहचाने, आजकल ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दो प्यारी प्यारी बच्चियां नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर इनको पहचानने के लिए शर्त लगाई जा रही है आज ऐसी तस्वीर आपको हम भी खाने जा रहे हैं जिसको देखकर कुछ समय के लिए आपका भी दिमाग चकरा जाएगा क्या आप इन प्यारी प्यारी बच्चियों को पहचान रहे हैं?
तस्वीर में नजर आने वाली ये दोनों बहनें बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं। हम आपको बता दें कि वायरल तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेत्री तब्बू और उनकी बहन फराह नाज़ हैं। फराह नाज भले ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन तब्बू का जादू आज भी फिल्मों में देखने को मिलता है.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें फराह नाज़ 80 और 90 के दशक में फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं. लेकिन बाद में इस अभिनेत्री ने एक्टिंग करियर छोड़ फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
फराह नाज़ हाशमी (Farah Naaz Hashmi) जिन्हें आमतौर पर फराह के नाम से जाना जाता है, वो 1980 के दशक के मध्य और 1990 के दशक की शुरुआत की एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री थीं। वह तब्बू की बड़ी बहन हैं।

फराह ने 1985 में यश चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म फासले से डेब्यू किया था। अस्सी के दशक के अंत और नब्बे के दशक की शुरुआत में वह बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक थीं। फरहा की सफल फिल्में नकाब , यतिम , बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, नसीब अपना-अपना , साथ, वो फिर आएगी, बेगुनाह , भाई हो तो ऐसा और सौतेला भाई थी।

अपनी पहली शादी के बाद 1996 में उन्होंने अभिनय से संन्यास ले लिया, हालाँकि बाद में वह कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में दिखाई दीं। उन्होंने अपने समय के लगभग सभी शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम किया, जिनमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, आमिर खान, मिथुन चक्रवर्ती, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, संजय दत्त, सनी देओल, गोविंदा और आदित्य पंचोली शामिल थे।
ये भी पढ़ें : Fee for a film in the 90s : 90 के दशक में आपके चहेते स्टार्स शाहरुख़, सलमान, अक्षय एक फिल्म के लिए कितनी लेते थे फीस
ये भी पढ़ें : हीरो बनने से पहले Salman Khan करते थे ये काम, सेलरी 80 रूपये से भी थी कम