Bollywood Kissa : बॉलीवुड (Bollywood) में कई एक्टर्स की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं। अभिनेता विनोद खन्ना (Actor Vinod Khanna) और निर्देशक महेश भट्ट (director mahesh bhatt) फिल्म जगत के सबसे लोकप्रिय जोड़ों में से एक थे। एक समय था जब उनकी दोस्ती की फिल्मी दुनिया (film world) में मिसाल दी जाती थी। ये दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े नजर आते हैं.
यह कहानी करीब 44 साल पुरानी है, जब विनोद खन्ना (Vinod Khanna) डायरेक्टर महेश भट्ट (mahesh bhatt) के हारे हुए सहयोगी बन गए थे और महेश भट्ट ने अपने ही दोस्त के खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी थी। दरअसल, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का करियर उस वक्त चरम पर था। उनका स्टारडम ऐसा था कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में हर कोई यह सोचने लगा था कि वह जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी आगे निकल जाएंगे। उस समय फिल्म में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की मौजूदगी सफलता की गारंटी मानी जाती थी।
दूसरी ओर महेश भट्ट (mahesh bhatt) के ग्रह नक्षत्र सही नहीं चल रहे थे, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर एक के बाद एक असफल हो रही थीं। उस वक्त विनोद खन्ना (Vinod Khanna) उनका सहारा बने और उन्होंने डायरेक्टर का खर्चा उठाने से लेकर उन्हें काम दिलाने तक हर संभव कोशिश की, लेकिन तभी अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे विनोद खन्ना की जिंदगी में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उनकी दुनिया ही रातोरात बदल दिया गया. एक्टर की मां का निधन हो गया, जिससे उन्हें गहरा दुख हुआ और वह लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहे।
फीस को लेकर विवाद
ऐसे में महेश भट्ट ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ विनोद खन्ना को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया. एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन वह एक्टर को पैसे नहीं देना चाहते थे और जब विनोद खन्ना ने फीस की मांग की तो दोनों के बीच अनबन हो गई, एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक्टर के बारे में अफवाहें फैलाना भी शुरू कर दिया और फिर क्या, जब विनोद खन्ना को इस बारे में पता चला तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने महेश भट्ट को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। इससे उनकी दोस्ती टूट गई और उन्होंने फिर कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Movie : अमिताभ बच्चन की इस सात करोड़ी फिल्म ने बटोर लिए थे 70 करोड़, गाने ने को दिलाई अलग पहचान