Film Parvarish Remake : सनी देओल (sunny deol) की 1988 की एक्शन ड्रामा फिल्म पाप की दुनिया (paap kee duniya) कई वजहों से याद की जाती है। इस फिल्म का निर्देशन शिबू मित्रा (Director Shibu Mitra) ने किया था, जबकि निर्माता पहलाज निहलानी (Producer Pahlaj Nihalani) थे।
फिल्म ‘पाप की दुनिया’ (paap kee duniya) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian box office) पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उस दौरान इसने अपना पूरा बजट वसूल लिया और अच्छा मुनाफा भी कमाया। यह 1988 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म (indian film) थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना (Amitabh Bachchan-Vinod Khanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म परवरिश का रीमेक है।

पाप की दुनिया (paap kee duniya) 1977 में आई अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना की फिल्म ‘परवरिश’ का रीमेक है। फिल्म परवरिश के 11 साल बाद शिबू मित्रा ने इसे दोबारा बनाया, लेकिन उन्होंने नाम बदल दिया। उन्होंने ‘परवरिश’ का नाम बदलकर ‘पाप की दुनिया’ रखा और इसे नई जोड़ी के साथ रिलीज किया।
‘परवरिश’-‘पाप की दुनिया’ की कहानी बिल्कुल वैसी ही है. हालांकि इसके किरदार बदल गए हैं. पाप की दुनिया में प्राण ने शम्मी कपूर, सनी देओल ने विनोद खन्ना, चंकी पांडे ने अमिताभ बच्चन और डैनी ने अमजद खान की भूमिका निभाई। नीलम कोठारी ने नीतू सिंह की भूमिका निभाई।

box office की बात करें तो ‘परवरिश’ 1.66 करोड़ रुपये में बनी थी. जहां फिल्म ने दुनियाभर में करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की. यह 1977 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। अब बात करें ‘पाप की दुनिया’ की तो यह 2.40 करोड़ रुपये में बनी थी। इसका कुल कलेक्शन करीब 9 करोड़ रुपये था। यह 1988 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।