Guess Who : सोशल मीडिया (Social media) पर हर दिन बड़े-बड़े स्टार्स की बचपन की तस्वीरें (Childhood Pic) वायरल हो रही हैं। स्टार्स के फैंस उनकी निजी जिंदगी से जुड़े रहने के लिए हमेशा बेताब नजर आते हैं. आए दिन भोजपुरी स्टार्स (bhojpuri Satrs) से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (Bollywood Stars) की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
हम आपको हर दिन हर दूसरे सितारे की जिंदगी से रूबरू कराते हैं, ऐसे में हमें एक और सितारे की बचपन की तस्वीरें मिलीं। तस्वीर में नजर आ रही ये खूबसूरत गुड़िया कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri) का जाना माना चेहरा है. भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर अपनी बुलंद आवाज के दम पर एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर तो पहचान बनाई ही है, साथ ही शादी को लेकर उनके फैसलों ने भी उन्हें काफी विवादों में डाल दिया है.
क्या आप उस मशहूर अभिनेत्री का नाम पहचान सकते हैं?
सालों तक फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए रखने के बाद इस एक्ट्रेस ने हाल ही में राजनीति (Politics) की दुनिया में कदम रखा और सभी को चौंका दिया. हमारे कई संकेतों के बाद आप इस अभिनेत्री का नाम पहचान गए होंगे, लेकिन अगर आप अभी भी इस अभिनेत्री को नहीं जानते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताते हैं कि फोटो में यह प्यारी सी गुड़िया कौन है। और जो अपनी बुलंद आवाज से धमाल मचाती हैं वो हैं संभावना सेठ.
संभावना ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा
संभावना सेठ ने बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और भोजपुरी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी है। संभावना सेठ ने एक के बाद एक आइटम सॉन्ग से फिल्मी पर्दे पर तहलका मचा दिया. संभावना सेठ बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आई थीं. फुल टाइम यूट्यूबर बन चुकीं संभावना सेठ इन दिनों दर्शकों को अपनी डेली लाइफ रूटीन से रूबरू कराती नजर आ रही हैं। उनके बारे में अधिक जानने के लिए आप संभावना सेठ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर फैंस को खुशखबरी दी.