First Liplock Movie : हिंदी फिल्मों (Bollywood) में आज के दौर में इंटीमेट सीन और खासकर लिप-लॉक सीन (Intimate scenes and especially lip-lock scenes) आम हो गए हैं। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि किसिंग सीन के बिना फिल्म निर्माण बहुत दुर्लभ हो गया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian film industry) में किसिंग सीन या लिपलॉक का चलन कब शुरू हुआ? क्या आप जानते हैं पहली हिंदी फिल्म का नाम जिसमें हुआ था लिपलॉक?
आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली हिंदी फिल्म जिसमें लिप-लॉक सीन को पर्दे पर दिखाया गया था, उसकी शूटिंग आजादी से पहले ही हो गई थी। उस समय लिप-लॉक करना तो दूर, रोमांटिक सीन शूट करना भी बहुत बड़ी बात थी। लेकिन तभी पहला लिपलॉक सीन शूट हुआ और फिल्म का नाम रखा गया ‘कर्मा’। यह फिल्म 1933 में रिलीज़ हुई थी जिसमें देविका रानी और हिमांशु रॉय मुख्य भूमिका में थे।
4 मिनट तक चला किस सीन! (The kiss scene lasted for 4 minutes!)
पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेत्री देविका रानी उस दौर की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक थीं। 1930-1940 के दशक में, अभिनेत्री के कौशल को मजबूत माना जाता था। उन्होंने फिल्म ‘कर्मा’ में हिमांशु राय के साथ काम किया। 1933 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए उन्होंने हिमांशु के साथ 4 मिनट लंबा किस सीन किया था। इस सीन में हिमांशु को सांप काट लेता है और वह बेहोश हो जाता है। इस बार देविका उसे बार-बार चूमती है।
इस फिल्म से पहले देविका रानी और हिमांशु राय की शादी हो चुकी थी। इसका मतलब है कि ‘कर्मा’ में देविका किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने पति के साथ लिप-लॉक कर रही थीं। बता दें कि फिल्म में हिमांशु राय न सिर्फ एक्टर के तौर पर काम कर रहे थे बल्कि इसके प्रोड्यूसर भी थे।
ये भी पढ़ें : Salman Khan ने इस फिल्म में अपनी बॉडी बनाने के बाद पहली बार उतारी अपनी शर्ट
ये भी पढ़ें : जाने फिल्म Karan Arjun की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब कहाँ और किस हाल में हैं
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Affairs : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के इन हिरोइनों के आशिक, एक का नाम सुन तो दंग रह जायेंगे आप