Where is Vinay Anand : आपको गोविंदा और जूही चावला की 2001 में आई फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया तो याद ही होगी। फिल्म में गोविंद और जूही चावला के अलावा जॉनी लीवर, चंद्रचूड़ सिंह, तब्बू, ईशा कपिकर और विनय आनंद समेत कई कलाकारों ने काम किया था.
इस फिल्म से विनय आनंद को शोहरत और शोहरत मिली. विनय आनंद गोविंदा के भांजे हैं और उन्होंने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। विनय आनंद ने 2015 के बाद किसी बड़ी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन वह भोजपुरी सिनेमा का चेहरा बन गए हैं।
vinay आनंन्द को बॉलीवुड में मनचाहा मुकाम नहीं मिला
जब बॉलीवुड में उन्हें मनचाहा मुकाम नहीं मिला तो विनय ने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया और वहां उन्हें बड़ी सफलता मिली। उन्होंने बहुत सारी फिल्में की हैं और उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। विनय की ‘मैं के कर्ज’, ‘वैल तोहरा से प्यार’, ‘कजरा मोहब्बत वाला’, ‘होके तू रहबू हमार’, ‘बिहारी रिक्शावाला’, ‘बृजवा’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं।
भोजपुरी फिल्मों के अलावा विनय आनंद ने अपने म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किए हैं और कई बेहतरीन गाने गाए हैं. उनकी पत्नी ज्योति आनंद ने विनय के लिए कई गाने लिखे और उनके एल्बम जारी किए।
2001 में एक रुपया खर्च करने की शालीनता की तुलना में इस युग की शालीनता में बहुत बदलाव आया है। न सिर्फ शक्ल बदली है बल्कि उनकी फिटनेस भी बेहतर हुई है। विनय आनंद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव अपडेट्स पोस्ट करते रहते हैं। उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है जिन्होंने नीरहुआ समेत कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है.