Meaning of word Salaar : बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म सालार भाग 1 सीजफायर जबरदस्त कमाई कर रही है और इस फिल्म में प्रभास पृथ्वीराज सुकुमारन श्रुति हासन जागपति बाबू जैसे लोगों ने दमदार एक्टिंग की है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर में सालार का मतलब क्या होता है लोग आजकल गूगल पर या बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं कि आखिर में सालार का अर्थ क्या होता है तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सालार का मतलब होता क्या है जिसको लोग गूगल पर खोज रहे हैं.
सालार का मतलब क्या होता है?
आपको बता दे की सालार एक फारसी शब्द है और इस शब्द का उपयोग उर्दू में भी किया जाता है और सालार का मतलब अध्यक्ष, प्रमुख, मुखिया, लीडर, नायक या फिर आप इसको इंग्लिश में हीरो भी कह सकते हैं आपको बता दे की saalar का एक और भी शब्द होता है सिर्फ सालार जिसका अर्थ होता है सेनानायक या फिर सेनापति इससे कई मिलते जुलते शब्द भी है जैसे सालार एक कोम यानी कि किसी जाति विशेष का नेता किसी धर्म विशेष का नेता और सालार ए जंग इसका मतलब होता है प्रधान सेनापति या फिर योद्दा.
ये भी पढ़ें : India ke sabse amir actor : ये हैं भारत के सबसे अमीर एक्टर, इनके आगे कोई नहीं टिकता
सालार ने पूरे विश्व में कितनी कमाई की?
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, मलयालम जैसे भाषाओं में रिलीज की गई थी और इस फिल्म की लागत 270 करोड रुपए थी और इस फिल्म ने 729.12 करोड़ का कारोबार किया है.
Ayodhya ram mandir : बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर मुंह छुपा कर पहुंचे रामलाल का दर्शन करने, जाने क्यों