Hanuman Box Office Collection Day 17 : तेलुगु भाषी फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही है और इस फिल्म की 17वें दिन की भी कमाई सामने आ चुकी है आज हम आपको फिल्म हनुमान के कमाई बारे में बताएंगे कि आखिर में यह फिल्म भारत में और पूरे विश्व में कितनी कमाई कर चुकी है आज हम आपको बताएंगे किया फिल्म रिलीज के 17वें दिन कुल कितनी कमाई की है.
प्रशांत वर्मा के द्वारा बनाई गई फिल्म हनुमान जिसमें आपको मुख्य रूप से तेजा सजजा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी, सरथकुमार, समुुथिराकानी, विनय राय, वेन्नेला किशोर देखने को मिलेंगे फिल्म हनुमान पूरे विश्व भर में 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और या फिर अब भी बॉक्स ऑफिस पर अंगद की तरह पर जमा कर बैठी हुई है और इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : Fighter 2 : फाइटर को मिली सफलता के बाद आयेगी फाइटर 2 डायरेक्टर ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दे की प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान का टोटल बजट 40 करोड रुपए था और इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया गया था और अब इस फिल्म के 17वें दिन की कमाई सामने आ चुकी है.
फिर में हनुमान ने 17 दिन में कितना कमाया?
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर अंगद की तरह पर जमाए हुए है और इस फिल्म को रिलीज हुई 17 दिन पूरे हो चुके हैं इस फिल्म को समीक्षकों को और दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला और इस फिल्म ने केवल भारत में 16 दिन में 165 करोड रुपए की कमाई की और अब 17 में दिन की बात करें तो इस फिल्म ने 7.50 करोड रुपए का कारोबार किया और अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 172.5 करोड रुपए हो गया है.
फिल्म हनुमान को फाइटर से मिल रही है कड़ी टक्कर
आपको बताने की रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर जो की 25 जनवरी को रिलीज हुई थी अब उसे कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है फिल्म फाइटर केवल चार दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है और फिल्म हनुमान को अब इसे कड़ी टक्कर मिल रही है फिर भी फिर हनुमान के कमाई में कमी देखने को नहीं मिल रही है.
Hanuman sequel : फिल्म हनुमान के सक्सेस के बाद प्रशांत वर्मा बनायेंगे जय हनुमान, जानें कौन होगा हीरो