Double Meaning Songs : भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि दोअर्थी गाने रिलीज होते हैं और लोगों द्वारा उन गानों को ढेर सारा प्यार भी मिलता है लेकिन दोअर्थी गानों में हमारा बॉलीवुड भी पीछे नहीं है और भोजपुरी इंडस्ट्री में तो अब दोअर्थी गाने बनने लगे लेकिन बॉलीवुड वाले यह सब करामात 90 के दशक में ही कर चुके हैं इन सब गानों को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट भी मिल चुकी है फिर भी इन गानों को लेकर खूब बवाल हुआ था लेकिन फिर भी यह गाने नहीं हटाए गए यह गाने जब रिलीज हुए तो सुपरहिट साबित हुए तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसको सुनने से पहले आपको 100 बार सोचना पड़ेगा.
चोली के पीछे क्या है (choli ke pichhe kya hai)
संजय दत्त की एक फिल्म है खलनायक इस फिल्म में एक गाना था चोली के पीछे क्या है यह गाना माधुरी दीक्षित को लेकर बनाया गया था इस गाने को लोग आज भी जमकर सुनते हैं और इस गाने ने करोड़ों लोगों का मन मोह लिया था इस गाने की लोकप्रियता जमकर होने से भी लोग इसे सुनने में संकोच करते हैं और इस गाने को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था इस गाने को अलका याग्निक और इला अरुण ने गया है और इस गाने को आनंद बक्शी ने लिखा है.
सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे (Sarkai Lo Khatiya Jada Lage)
90 के दशक के जाने-माने एक्टर गोविंदा उनकी एक फिल्म आई थी राजा बाबू और इस फिल्म में सारे गाने हिट रहे लेकिन उनकी फिल्म के एक गाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था और आज भी लोग इस गाने को सुनने में शर्म आते हैं और उसे गाने का नाम है सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे फिर भी इस गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया. और यह गाना भी सुपरहिट रहा गोविंदा की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी इस गाने को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिलने के बाद लोग सेंसर बोर्ड पर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे थे.
ये भी पढ़ें : MP crime news : एसडीएम निशा के पति ने तकिए से मुंह दबाकर एसडीएम पत्नी की हत्या की
चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पे लोटन कबूतर रे (Chadh Gaya Upar Re attriya per lotan kabutar Re)
हम अगला गाना जो आपको बताने वाले हैं वह 90 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म दलाल का है इस फिल्म को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था और फिल्म दलाल के लगभग सभी गाने सुपरहिट थे लेकिन फिल्म दलाल के यह गाने को लेकर खूब चर्चा हुई थी और वह गाना था चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पे लोटन कबूतर रे इस गाने को मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया था इस फिल्म को बप्पी लहरी अलका याग्निक कुमार सानू इला अरुण की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था इस गाने को बप्पी लहरी ने लिखा था.