Use of room heater or blower : सर्दी की मार से राहत दिलाने में रूम हीटर काफी उपयोगी होते हैं। इसलिए ज्यादातर घरों में ठंड से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका सही से इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर इसके इस्तेमाल में जरी भी चूक हुई, तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। कई बार लोग सोने से पहले अपने बेडरूम में भी रूम हीटर लगाकर सोते हैं और लापरवाही के कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल रात को अपने बेडरूम में करते हैं, तो आपको इसके इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए।
खिड़कियों को खुला रखें अगर अब तक आप भी पूरे कमरे को बंद
करके हीटर का इस्तेमाल करते थे, तो आज से इस गलती को न दोहराएं। हीटर चलाने से कमरे में कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा होने लगती है। ये ऐसी गैस है, जिसकी कोई गंध नहीं होती। अगर ये कमरे में ज्यादा हो जाए, तो इससे जान जाने का खतरा रहता है। ऐसे में हमेशा अपने कमरे के खिडकी या दरवाजों को थोड़ा सा खुला रखकर ही इसका इस्तेमाल करें।
ब्लोअर के पीछे रखें फैन
हीटर या फिर ब्लोअर को अगर आप लंबे वक्त तक इस्तेमाल करते हैं, तो इसके पीछे हमेशा एक फैन जरूर रखें। इससे ये खुद को थोड़ी-थोड़ी देर में कूल कर सके। इसे कभी भी दीवार से चिपका कर न चलाएं। इससे ये जल्दी खराब हो सकता है। इसके अलावा इससे कोई घटना भी हो सकती है।
हीटर के पास क्या न रखें?
बेडरूम में हीटर चलाते हुए कुछ चीजों को उससे बिल्कुल दूर रखना चाहिए। सोते हुए इससे आपके साथ बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में हीटर के आसपास गलती से भी कागज, प्लास्टिक या फिर पॉलीथीन जैसी कोई भी चीज न रखें, जो गरम होकर जल्दी आग पकड़ सकती है। इसके अलावा इसके पास लंबे वक्त तक कोई कपड़ा भी न रखें।
पानी की बाल्टी रखें
बंद कमरे में हीटर चलाने से हवा में नमी कम होने लगती है। ऐसे में हीटर चलाते हुए कमरे में पानी की बाल्टी भी जरूर रखें। इससे हवा में नमी बरकरार रहेगी। ये बेडरूम में हीटर चलाने का सही तरीका है। जिसका आपको भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। ये सेहत के लिए भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें : Singrauli Weather Update: सिंगरौली में पड़ी शिमला से भी ज्यादा ठंड, टेंपरेचर पहुंच रसातल में
ये भी पढ़ें : MP News : सरकारी वेयरहाउस मैनेजर आरडी शर्मा ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- भाजपा से जुड़े 2 लोग प्रताड़ित करते हैं