Fatehpur Snake Story : दोस्तों आप लोगों ने अक्सर फिल्मों में सांप के द्वारा लिए जाने वाले बदले को देखा होगा लेकिन क्या यह रियल लाइफ में पॉसिबल है तो दोस्तों अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (UP) के फतेहपुर में देखने को मिला है जहां पर विकास दुबे (Vikas Dube) नाम के एक शख्स को 7 से भी अधिक बार एक सांप के द्वारा काटा गया है।
जब यह खबर आसपास के लोगों और मीडिया में फैली तो सभी लोग हैरान रह गए लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या वाकई में ऐसा भी कुछ हो सकता है।
जब मामला ज्यादा बढ़ गया तब प्रशासन में भी इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करना शुरू कर दिया और विकास दुबे का एक डॉक्टर की टीम के द्वारा परीक्षण किया गया इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने जो खुलासा किया है उसको सुनकर आप भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जिला अधिकारी को एक रिपोर्ट सौंप गई है इस रिपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य विभाग ने यह खुलासा किया है ,कि दरअसल विकास दुबे नाम के शख्स को सांप ने सात बार नहीं बल्कि एक बार ही काटा था और इस शख्स को “स्नेक फोबिया” है जिसके चलते इसे सपने में भी सांप के काटने का अंदेशा होता रहता है।
विकास दुबे की तरफ से जो दावा किया गया था कि उसे 40 दिन के अंदर सांप ने उसे सात बार से अधिक डस लिया है इतना ही नहीं व्यक्ति ने तो यहां तक भी दावा किया है कि जब वह उसे नौवीं बार काटेगा तो उसके बाद वह बच नहीं पाएगा।
लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने व्यक्ति का प्रशिक्षण किया तो उन्हें इस बात का पता चला है कि व्यक्ति को “स्नेक फोबिया”(Snake Phobia) हो गया है जिसके चलते वह इस तरह की बातें कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि जो सांप के द्वारा काटा जाता है तो वहां पर एक छोटा सा निशान ही बनता है लेकिन शख्स को जो अलग-अलग जगह पर सांप के द्वारा काटा गया है उसका निशान बड़ा है जिससे भी वह शंका का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News: प्रयागराज-सिंगरौली हाइवे पर मुआवजे के खेल से रूष्ट हुए सीएम मोहन यादव, दे दिये बड़ा आदेश