Seema-Sachin Love Story : प्यार की खातिर पाकिस्तान छोड़कर भारत आईं सीमा हैदर अब यहीं रहना चाहती हैं। जुलाई 8, 2023 को जेल से रिहा होने के बाद, उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने प्रेमी सचिन के साथ भारत में रहने की अनुमति देने का अनुरोध किया। उसने कहा, अगर वह पाकिस्तान जाएंगे तो जिंदा नहीं बचेंगे. सीमा को 4 जुलाई को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उसके भारतीय बॉयफ्रेंड सचिन और सचिन के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के दावे का भी खंडन किया गया है.
टीवी चैनल आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में सीमा ने सीएम योगी से अनुरोध किया कि उन्हें सचिन के साथ भारत में रहने की अनुमति दी जाए क्योंकि अगर वह अब पाकिस्तान गए तो उन्हें मार दिया जाएगा। उन्होंने अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के दावों का भी खंडन किया और आरोप लगाया कि वह उन्हें पीटते थे। इतना ही नहीं, सीमा ने यह भी कहा कि गोलम उसके चेहरे पर मिर्च फेंककर उसे प्रताड़ित करता था. सीमा का दावा है कि वह पिछले 4 साल से गुलाम के साथ नहीं रह रही है और सचिन ने उसके चार बच्चों को गोद ले लिया है, इसलिए अब वह उसके साथ भारत में रहना चाहती है।
4 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद सचिन, उसके पिता और सीमा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. तीनों को शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
प्यार की शुरुआत गेमिंग ऐप PUBG से हुई
सीमा और सचिन के बीच गेमिंग ऐप पबजी पर बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। सीमा अपने प्यार सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गईं। जब दोनों ने शादी के लिए वकील से बात की तो पता चला कि सीमा के पास वीजा नहीं है और वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है। वकील की शिकायत पर सचिन, उनके पिता और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया और अब 5 दिन हिरासत में बिताने के बाद तीनों को जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें : Bihar Police Lathi Charge: भाजपा नेता को नितीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा महँगा, पुलिस ने पीट पीटकर कर दी हत्या
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh News: प्रेमी के पैसे से की पढाई, नयी खरीदकर दिया स्कूटी, कांस्टेबल बनते ही प्रेमी को पुलिस से पिटवाया