Doctor Became God : साइकिल चलाते समय एक कार की चपेट में आने से 12 वर्षीय सुलेमान हसन का सिर केवल कुछ नसों से जुड़ा था, लेकिन उनकी रीढ़ की हड्डी का ऊपरी हिस्सा कट गया था।
इस्राइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हवाई मार्ग से हाडासा मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन सर्जरी के लिए भेजा गया।
सर्जिकल टीम के सदस्य और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनोव ने इसे बेहद जटिल सर्जरी बताते हुए कहा कि इसमें हमें समय लगा। ऐसी दुर्लभ चोट से मुक्ति पाना सम्मान की बात थी। हमने लड़के की जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार जीत गए।
“हमने क्षतिग्रस्त प्लेटों को नई प्लेटों से बदल दिया है। बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उसकी निगरानी जारी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी तभी संभव है जब रक्त वाहिकाएं बरकरार हों, क्योंकि मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बनाए रखा जाना चाहिए। इस बच्चे के साथ भी ऐसा ही था.
ये भी पढ़ें : Guess Who : ये दोनों बच्चियां हैं सगी बहनें, दोनों को मिला था सुपरस्टार्स का साथ, एक ने तो शादी भी कर ली, पहचाना?
ये भी पढ़ें : Guess Who : फोटो में मौसी के साथ खड़ी इन दोनों का है Bollywood से गहरा नाता, एक तो है Bollywood के खिलाड़ी की..