UP News : बांदा जेल में बंद एक शिक्षक अजीत कुमार कुशवाहा की मौत हो गई है. खबर सुनते ही परिजनों ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगाई. वहीं, पोस्टमार्टम के कुशवाहा को छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट और SC ST ACT के तहत जेल भेजा गया था.
बांदा मंडल कारागार शहर कोतवाली के परशुराम तालाब निवासी अजीत कुमार कुशवाहा बिसंडा थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक था। परिजनों ने बताया कि अजीत पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उसके खिलाफ बिसंडा थाने में छेड़छाड़, एससीएसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद उसे 2 मार्च को जेल भेज दिया गया।
परिवार वालों ने जमानत के लिए अर्जी दी, सोमवार को जमानत पर सुनवाई भी निर्धारित थी। लेकिन, उसकी मौत हो गई. पीड़ित के पिता वासुदेव ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि बेटा निर्दोष है। रक्षाबंधन के दिन दीदी राखी बाँधने गयी थी, वह बिल्कुल ठीक था, कोई बीमारी नहीं थी। जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी को अचानक दिल का दौरा पड़ा. और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : Rewa Crime News : ब्याज पर पैसा लेकर व्यापार कर रहा था व्यापारी, लेनदारों से परेशान होकर कर ली आत्महत्या
ये भी पढ़ें : Sidhi Crime News : रेत माफिया ने सीधी पुलिस की करवाई किरकिरी, लोग ले रहे मजे