School Students Important News : स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है जो जानना सभी बच्चों के लिए आवश्यक है क्योंकि राजस्थान की सरकार ने एक ऐसा नियम लागू किया है जिसको जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है आपको बताने की राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त 2024 को एक सरकारी स्कूल में बच्चों के बीच हुई झड़प में हिंसा भड़क गई इसके बाद राजस्थान की सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है राजस्थान राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों में नुकीली चीज और धारदार हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है.
स्कूल में इन चीजों को लेकर गए तो खैर नहीं
राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में छात्र -छात्राओं के बैग चेक किए जाएंगे इसके साथ स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे कैंची, छूरी, चाकू या किसी अन्य नुकीली चीज को लाना सख्त मना है इसके साथ ही शिक्षकों को समय-समय पर बच्चों के बैग को भी चेक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
उदयपुर के घटना के बाद एक्शन में सरकार
आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार उदयपुर की हुई घटना के बाद कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है इसलिए शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी करते हुए इस आदेश की नोटिस को नोटिस बोर्ड पर चश्पा करने की भी बात कही है और पैरेंट्स के साथ मीटिंग करके इस विषय में चर्चा भी करने के आदेश दिए गए हैं और अभिभावकों से भी यह अपील की गई है कि वह भी अपने बच्चों के समय-समय पर बैग को चेक करें.
क्या था उदयपुर का मामला?
आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में दसवीं के छात्र ने एक दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था इसके बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई थी लोगों ने कारों में आग लगा दी और पथराव भी करने लगे थे इस हालत को देखते हुए उदयपुर और उसके आसपास के इलाकों में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी वहां पर अभी हालत धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं इस पूरे घटनाक्रम पर राज्य के बड़े पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.