Train Accident In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जंगगीर के चांपा में एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए और ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. हादसा बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जाते समय हुआ।
इस घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. इस हादसे के कारण अब हावड़ा-मुंबई की कई ट्रेनें रद्द हो जाएंगी। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.
कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
बता दें कि 11 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण अब रेल परिचालन पर काफी असर पड़ेगा. रेलवे अब इस रूट पर अप-डाउन ट्रेनों के समय में बदलाव पर विचार कर रहा है। हालांकि, रेलवे की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
बड़ा हादसा टला
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जैसे ही अकलतरा गेट से करीब 30 मीटर आगे निकले, अचानक मालगाड़ियां इधर-उधर गिरने लगीं। गनीमत रही कि हावड़ा से मुंबई जाने वाली कोई भी ट्रेन अप-डाउन लाइन पर नहीं थीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, इस हादसे में अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.