Up Crime News : उत्तर प्रदेश बिजनौर जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर अपने सात साल के पोते की बीमारी से तंग आकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हम आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
बिजनौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह के अनुसार, सदर बाजार निवासी आरिफ का सात वर्षीय बेटा समद बुधवार को घर के अंदर मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि समद की मां शमा, जो उसके मामा के घर में रहती थी, ने अपनी सास बुंदिया के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सिंह के मुताबिक, समद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की बात सामने आने पर गुरुवार शाम आरोपी बुंदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान बुंदिया ने स्वीकार किया कि समद बीमार था और उसकी बीमारी से तंग आकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
सिंह के मुताबिक पुलिस ने बुंदिया को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि बुंदिया का बेटा आरिफ दिल्ली में काम करता है। उधर, आरिफ की पत्नी शमा विवाद के चलते काफी समय से अपने पिता के घर बिजनौर में रह रही है।