Bomb Blast : पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. ताजा घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके के बाजौर से जुड़ी है, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बम धमाके में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है.
यह विस्फोट कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी की एक रैली में हुआ था. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री रियाज अनवर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इस घटना में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है और 123 अन्य घायल हो गए हैं. जिनमें से 17 मरीजों की हालत गंभीर है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात गंडापुर ने एएफपी को बताया कि “पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को कार्यक्रम में बोलना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही एक बम विस्फोट हो गया।” अख्तर हयात ने कहा कि जमीयत उलमा ने सम्मेलन का आयोजन किया। , ये धमाके ई-इस्लाम (एफ) पार्टी के नेताओं को निशाना बनाकर किए गए थे।
धमाके के बाद वीडियो वायरल हो गया
धमाके के बाद के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. जहां बम धमाके के बाद दुखद घटनाएं देखने को मिलती हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की।
ये भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में बारिश बनी आफत, नदी में बह गयी 6 जिंदगियां, जाने डिटेल