LokSabha Election 2024 : यूपी की 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव में सात सीटों पर जीत सुनिश्चित होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने आठ उम्मीदवार खड़े कर दिए। बीजेपी के इस कदम के बाद से ही समाजवादी पार्टी और दूसरी विपक्षी पार्टियों में सेंध के कयास लगाए जाने लगे थे। अब जबकि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने की ओर है, होता भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी यह मान लिया है कि पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल है।
सपा के उम्मीदवार का जीतना मुश्किल
सुबह तक अपने तीनों उम्मीदवारों की जीत के दावे करने वाली सपा अब अगर यह मान रही है कि उसके तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल है तो उसके पीछे विधायकों की क्रॉस वोटिंग वजह है। सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन में मतदान किया है। ख़बरों की मानें तो सपा के चीफ व्हिप रहे मनोज पांडेय और राकेश पांडेय के साथ ही राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया है।
पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी भाजपा
बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं है जो बिना किसी तैयारी या वोटों के गुणा-गणित का आकलन किए उम्मीदवार उतार दे। ऐसे में शुरू से ही माना जा रहा था कि दूसरे दलों के विधायकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली होगी तभी बीजेपी ने नामांकन के अंतिम दिन आठवां उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया होगा। अब वोटिंग के दिन तस्वीर करीब-करीब साफ भी हो चुकी है। बीजेपी के नेता कम से कम 10 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने के दावे कर रहे हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक सात विधायकों के नाम ही सामने आए हैं।
डिनर पार्टी में हो गया खेला
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी और सपा, दोनों ने ही अपने-अपने विधायकों को डिनर पर बुलाया था। बीजेपी की ओर से कमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाली थी तो वहीं सपा की ओर से मोर्चे पर अखिलेश यादव थे। सीएम योगी की डिनर पॉलिटिक्स में वोटिंग को लेकर पार्टी की रणनीति पर व्यापक मंथन हुआ और फिर मतदान से ठीक पहले इसके परिणाम भी नजर आने लगे। वहीं, अखिलेश के डिनर से आठ विधायकों ने किनारा कर लिया। यह साफ संदेश था कि सपा फूट की ओर बढ़ रही है। अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेताओं में से एक रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय ने सपा के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ ही देर बाद योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडेय से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। दयाशंकर से मुलाकात के बाद मनोज पांडेय वोट देने रवाना हुए।
बिहार में भी खेला
बिहार में विपक्षी गठबंधन के अब तक छह विधायकों ने पाला बदल लिया है। राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया था और अब एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है। इनके अलावा कांग्रेस के दो और विधायकों ने बीजेपी जॉइन कर लिया और पार्टी के एक विधायक ने पहले ही पाला बदल लिया था।
ये भी पढ़ें : Kisan Karj Mafi Yojana 2024 : अभी अभी हुयी बड़ी घोषणा, किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ़
ये भी पढ़ें : Death Due To Boiler Explosion : केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में बायलर फटने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हाहाकार