Death Due To Boiler Explosion : मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में फिटकरी गाँव के पास, एक फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह टायर गलाने के काम के दौरान बायलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। तीन मजदूरों को गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें निकटस्थ अस्पताल में भर्ती किया गया है। धमाका इतना भयानक था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस पर हंगामा किया। कई थानों की टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मौत के बाद मचा हाहाकार
मृतकों के परिवार सदस्य मौके पर उपस्थित हैं और वे गहरे शोक में हैं। दोनों मृतकों का नाम शंकर और प्रवीण है। वे दोनों मवाना थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गाँव के निवासी थे। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री का नाम दुर्गा टायर्स है। घटना के समय फैक्ट्री में छह मजदूर काम कर रहे थे, और बायलर फटने का घटना लगभग सुबह 6:30 बजे के आसपास हुआ। फैक्ट्री के मालिक अमित ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेरठ के गंगानगर के दिव्यज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस फैक्ट्री की शिकायत की गई थी, और फैक्ट्री के कारण आसपास के इलाके में काफी प्रदूषण होता है।
ये भी पढ़ें : Artificial Jewellery Business Idea : शादी के सीजन में होगी बम्पर कमाई रील्स देखना छोड़ शुरू करें ये बिजिनेस
ये भी पढ़ें : Big Action On State Bank of India : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा 2 करोड़ का भरी भरकम जुर्माना, जानें क्यों