Rajya Sabha Election 2024 : राज्यसभा की 56 सीटें खाली हो गयी थी, उनमें से 20 पर भारतीय जनता पार्टी ने निर्विरोध जीत दर्ज की। मंगलवार को हुए चुनाव में भी बीजेपी के 10 और उम्मीदवार जीते। जीतने वाले सदस्य शपथ लेंगे तो राज्यसभा में कुल 240 सदस्य हो जाएंगे। अभी भी जम्मू और कश्मीर की चार सीटें और मनोनीत सदस्य की सीट खाली है। जब इन 56 सदस्यों की शपथ लेने के बाद बीजेपी के सांसदों की संख्या 97 हो जाएगी, तो यह पार्टी राज्यसभा में सबसे बड़ी होगी।
56 में से कुल 41 सदस्य निर्विरोध चुने गए
चुनाव के नतीजों के अनुसार, 56 में से कुल 41 सदस्य निर्विरोध चुने गए। मंगलवार को 15 सीटों पर चुनाव हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट शामिल है। बीजेपी ने इनमें से कुल 30 सीटों पर जीत दर्ज की है.
यहाँ चुने गये राज्यसभा के 56 नए सदस्य
Rajya Sabha Election 2024 में उत्तरप्रदेश की सबसे अधिक 10 सीटें दांव पर थीं. बिहार और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें दांव पर थीं, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 5-5, कर्नाटक और गुजरात में 4-4, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, और राजस्थान में 3-3, और हरियाणा,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में 1-1.
बहुमत से कितनी दूर NDA
बहुमत का आंकड़ा 121 रहेगा. बीजेपी के नेतृत्व वाला सत्ताधारी गठबंधन अब भी इस जादुई आंकड़े से चार सीट दूर है. NDA का कुनबा 117 सदस्यों का होगा.
ये भी पढ़ें : Big Action On State Bank of India : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा 2 करोड़ का भरी भरकम जुर्माना, जानें क्यों