Lok Sabha Election 2024 : आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है मतदान के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें राहुल गांधी अखिलेश यादव का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं यह इंटरव्यू चुनाव प्रचार के दौरान एक मंच से लिया गया है और अब यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है आज हम आपको राहुल गांधी और अखिलेश यादव की बीच हुए वार्तालाप की कुछ मुख्य बातें बताने वाले हैं.
80 में से 79 सीट जीतने का दावा
इस इंटरव्यू में राहुल गांधी अखिलेश यादव से उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा करने लगते हैं और अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने लगते हैं राहुल गांधी अखिलेश यादव से पूछते हैं कि यूपी की स्थिति क्या है इस पर अखिलेश यादव कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटें हैं और 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कुल 79 सीटों पर जीत रही है और एक सीट पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन टक्कर में है.
अखिलेश यादव के अनुसार यूपी के किस सीट पर है फाइट
राहुल गांधी द्वारा लिए गए अखिलेश यादव के इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एक सीट पर फाइट में है और वह सीट है क्योटो इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि कौन जापान वाला क्योटो तो अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि नहीं नहीं जहां के प्रधान सांसद ने आम जनता को क्योटो का सपना दिखाए हैं हम उसकी बात कर रहे हैं मतलब की अखिलेश यादव का सीधा हमला बनारस लोकसभा सीट को लेकर था इसके बाद राहुल गांधी ने अखिलेश यादव से कई सारे सवाल किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.